{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : मनीषा मौत मामले में CBI जांच...टीम ने कॉलेज स्टाफ से की पूछताछ; जानें क्या हुआ खुलासा 

 

Haryana : भिवानी की शिक्षिका मनीषा की मौत को लगभग एक महीना बीत चुका है, लेकिन अभी भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का। इस मामले में CBI गहनता से जांच कर रही है। वीरवार को CBI टीम ने गांव सिंघानी स्थित नर्सिंग कॉलेज के स्टाफ से भी पूछताछ की। परिवार का आरोप है कि मनीषा इसी कॉलेज में दाखिले के लिए गई थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी।

खेतों में मिला था शव

आपको बता दें कि जिले की ढाणी लक्ष्मण गांव निवासी मनीषा 11 अगस्त को घर से प्ले स्कूल जाने के लिए निकली थी। लेकिन उसी दिन शाम को वह वापस नहीं आई। दो दिन बाद, 13 अगस्त को उसका शव गांव सिंघानी के खेतों में मिला। इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। शुरुआत में भिवानी पुलिस ने एक सुसाइड नोट का हवाला देते हुए मौत को आत्महत्या बताया। लेकिन परिवार और ग्रामीणों ने इसे मानने से इनकार कर दिया और हत्या की आशंका जताई। इसी विरोध के बाद मामला CBI को सौंपा गया।

CBI पूछताछ में जुटी 

CBI टीम 3 सितंबर को भिवानी पहुंची और पुलिस से मामले से जुड़े सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लिए। इसके बाद 5 सितंबर को दिल्ली में हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई। जांच एजेंसी अब तक परिवार, प्ले स्कूल संचालक, कॉलेज स्टाफ, चश्मदीद गवाह और घटनास्थल से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

परिवार को CBI से उम्मीद 

CBI ने मनीषा के पिता संजय से भी दो बार सवाल-जवाब किए। संजय का कहना है कि एजेंसी घटनाक्रम को लेकर हर छोटी-बड़ी कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सुसाइड नोट के बारे में उन्हें 18 अगस्त को जानकारी मिली थी। वहीं परिवार का कहना है कि अब उन्हें अपनी बेटी को न्याय दिलाने की उम्मीद केवल CBI से है। एजेंसी लगातार जांच में जुटी है और आने वाले दिनों में इस गुत्थी से पर्दा उठने की संभावना है।