Haryana: हरियाणा ACB का बड़ा एक्शन, हाउसिंग बोर्ड का क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार
जानें पूरा मामला
ACB को दी शिकायत में भिवानी के गांव कालूवास निवासी अमित ने बताया कि उन्होंने करीब एक वर्ष पहले ओमेक्स सिटी सोनीपत में एग्रीमेंट के आधार पर बीपीएल फ्लैट खरीदा था। फ्लैट को अपने नाम स्थानांतरण करवाने के लिए उन्होंने हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में फाइल लगाई थी। इस दौरान उन्हें कार्यालय में कार्यरत क्लर्क विकास मिला था।
ACB इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी विकास ने फ्लैट स्थानांतरण करने के लिए उनसे 10 हजार रुपये नकद और काम पूरा होने के बाद अतिरिक्त 5 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।
अमित ने इसकी शिकायत एसीबी टीम को दी। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और बुधवार को अमित को 10 हजार रुपये रिश्वत की रकम देकर क्लर्क के पास भेजा। जब कार्यालय परिसर में ही आरोपी विकास ने रिश्वत की राशि ली तो टीम ने दबिश देकर उसे मौके पर ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की क्लर्क विकास महेंद्रगढ़ जिले का रहने वाला है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को वीरवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इसमें अन्य कर्मचारी या अधिकारी संलिप्त तो नहीं है।