{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Gurugram News: गुरुग्राम की यह सड़क बनेगी मॉडल रोड, डीसी ने दिए अधिकारियों को निर्देश

 

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, गुरुग्राम 52 केआरडी सिटी डिवाइडिंग रोड को मॉडल रोड के रूप में विकसित करने की योजना चल रही है। इसके साथ ही, क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था में सुधार, वर्षा जल संचयन प्रणाली को मबजूत करने, अतिक्रमण हटाने, सफाई व्यवस्था में सुधार और वर्षा जल निकासी व्यवस्था को भी मजबूत करने जैसे कई बड़े काम किए जाएंगे। 

वार्ड-21 का भी किया दौरा 

जानकारी के मुताबिक, नगर निगम गुरुग्राम आयुक्त प्रदीप दहिया ने हाल ही में अधिकारियों की टीम के साथ वार्ड-21 का दौरा किया है। इस दौरान उनके साथ वार्ड पार्षद सोनिया यादव और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी भी मौजूद रहे। नगर निगम आयुक्त ने पैदल क्षेत्र का निरीक्षण किया और लोगों से समस्याओं की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

सेक्टर-56 मार्केट का भी किया निरीक्षण

वहीं नगर निगम डीसी प्रदीप दहिया ने सेक्टर-56 मार्केट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को मार्केट को कनेक्ट करने  वाली सड़क का नवीनीकरण करने और इसे मॉडल मार्केट के रूप में विकसित करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा मार्केट में सफाई, पार्किंग और दुकानदारों के लिए बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया गया। डीसी ने सेक्टर-56 नाले का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने संबंधित अधिकारियों को  साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश भी दिए। 

कौन-कौन रहा मौजूद

-अतिरिक्त नगर निगम आयुक्त रविन्द्र यादव

-संयुक्त आयुक्त रविन्द्र मलिक

-मुख्य अभियंता विजय ढाका

- कार्यकारी अभियंता संदीप सिहाग

- सहायक अभियंता सुमित कुमार

-सहायक अभियंता  कुलदीप यादव

- वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई