{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Gurugram Metro Update: हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर, 2028 तक गुरुग्राम मेट्रो के विस्तार का पूरा होगा काम, यहां के लिए भी भेजा गया प्रस्ताव 

 

 
Gurugram Metro Update: हरियाणा की गुरुग्राम मेट्रो विस्तार परियोजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल,  केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम कार्यान्वयन और योजना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह ने मेट्रो परियोजना को लेकर बड़ी जानकारी दी है। 

जानकारी के मुताबिक, राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गुरुग्राम के ढांचागत तंत्र के विकास से जुड़ी बड़ी परियोजनाएं विशेषकर मेट्रो विस्तार और दिल्ली से कनेक्टिविटी के नए लिंक और दिल्ली गुरुग्राम-एसएनबी आरआरटीएस (नमो भारत कॉरिडोर) को धरातल पर जल्द साकार करने की सभी आवश्यक प्रक्रिया तेज की जाए। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार के साथ समन्वय करने के साथ ही नई दिल्ली में नीति आयोग के माध्यम से भी पूरा सहयोग किया जाएगा। 

खबरों की मानें, तो राव ने यह बात गुरुवार को PWD रेस्ट हाऊस में दो अलग-अलग सत्रों में गुरुग्राम से जुड़ी बड़ी परियोजनाओं, स्वच्छता व अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही।

पहले चरण का काम हुआ शुरू 

खबरों की मानें, तो गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम में मिलेनियम सिटी से साइबर सिटी तक (28KM) के पहले चरण मिलेनियम सिटी से सेक्टर-9 (15 किमी.) तक निर्माण शुरू  हो गया है। वहीं दूसरे चरण के निर्माण से संबंधित प्रक्रिया भी शुरू  हो चुकी है। साल 2028 में यह परियोजना पूरी हो जाएगी। 

पालम विहार से नई दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 तक कनेक्ट करने का भेजा प्रस्ताव 

वहीं पालम विहार से नई दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 तक कनेक्ट करने का एक प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं DMRC से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की इफको चौक तक नए लिंक का प्रस्ताव दिया है।केंद्रीय राज्य मंत्री ने दोनों लिंक पर अधिकारियों के साथ चर्चा की और इन विषयों से जुड़ी आगामी प्रक्रिया को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए है।