Gurugram Metro: नए और पुराने गुरुग्राम को कनेक्ट करेगा 28.5 KM लंबा मेट्रो कॉरिडोर, आएगी 55,00 करोड़ की लागत, चार साल में काम होगा पूरा
Gurugram Metro: हरियाणा के गुरुग्राम मेट्रो के विस्तार को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अगले चार साल में मेट्रो नए गुरुग्राम से पुराने गुरुग्राम के बीच दौड़नी शुरू हो जाएगी। दरअसल, केंद्रीय आवास मंत्री मनोहर लाल और सीएम नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को मेट्रो विस्तार के लिए भूमि पूजन किया है। जिसके तहत मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक और द्वारका एक्सप्रेस वे तक जाने वाले 28.5 KM लंबे मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा और इस कॉरिडोर में 27 एलिवेटेड स्टेशन बनेंगे। यह मेट्रो सर्विस नए और पुराने गुरुग्राम कनेक्ट (Gurugram Metro Route) करने का काम करेगी।
भारत बनेगा नंबर वन- मनोहर लाल
जानकारी के मुताबिक, इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 5500 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश में 2014 तक केवल 5 शहरों में 248 किलोमीटर मेट्रो सर्विस थी। उसे अब बढ़ाकर 24 शहरों में 1066 किलोमीटर कर दिया है, 970 किमी मेट्रो सेवा का कार्य पाइपलाइन में है। इसके पूरा होने पर मेट्रो सेवा प्रदान करने में भारत दुनिया का नंबर वन देश बन जाएगा। मनोहर लाल ने कहा कि शहरी मंत्रालय की ओर से देश में 10 हजार बसें रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें से 450 बसें हरियाणा को भी मिलेंगी और 100 बसें गुरुग्राम शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए भी दी जाएगी।
चार साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट
इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस मेट्रो सर्विस का लाभ हर नागरिक को मिलेगा। सड़क पर जाम कम होगा। इससे यात्रा का समय बचेगा और प्रदूषण घटेगा। इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर बनेंगे। उन्होंने कहा कि मेट्रो स्टेशन को सोच और विचारकर प्लानिंग के तहत वहां पर बनाया जाएगा। जहां लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत है। इन मेट्रो स्टेशनों में सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार, पालम विहार, रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अगले चार साल में यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। जिसके चलते रेजांगला चौक से द्वारका सेक्टर-21 तक, सेक्टर-56 से पचगांव तक और साथ ही नमो मेट्रो कॉरिडोर दिल्ली से करनाल, दिल्ली से नीमराना और गुरुग्राम से फरीदाबाद के रास्ते नोएडा तक मेट्रो सर्विस सरकार की योजना में शामिल हैं। इन प्रोजेक्ट्स से गुरुग्राम दिल्ली और एनसीआर से और गहराई से कनेक्ट हो सकेगा।