GST New Rate : आम जनता को बड़ी राहत! आज से ये सब चीजें हो जाएंगी सस्ती, लिस्ट हुई जारी
सरकार ने सभी दुकानदारों को दिए निर्देश
आपको बता दें कि सरकार ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिया है कि वे नई GST दरों की सूची अपनी दुकानों के बाहर लगाएं, ताकि ग्राहक आसानी से समझ सकें कि किस चीज पर अब कितना टैक्स लग रहा है। इससे ग्राहकों के मन में किसी भी तरह का भ्रम नहीं रहेगा।
400 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के बदले रेट
जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक 3 सितंबर को हुई थी। इसमें 400 से ज्यादा उत्पादों के टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया। अब GST को सिर्फ तीन स्लैब – 5%, 18% और 40% में बांटा गया है। यह बदलाव 22 सितंबर से प्रभावी होंगे।
जानें क्या होगा सस्ता?
नई दरों के तहत कई घरेलू और जरूरी चीजें सस्ती हो जाएंगी। जैसे: खाना पकाने का तेल, शैंपू, साबुन, कुछ दवाइयां, बुनियादी जरूरत की चीजें।
क्या होगा महंगा?
वहीं, जो चीजें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं या लक्ज़री कैटेगरी में आती हैं, उन्हें 40% के ऊंचे टैक्स स्लैब में डाला गया है। इनमें शामिल हैं: शुगर युक्त जूस, सिगरेट, तंबाकू, लग्जरी कारें, बड़ी मोटरसाइकिलें।
PM आज देश को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए "जीएसटी 2.0" के फायदों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस नए सिस्टम से देश के हर वर्ग को फायदा मिलेगा- गरीब, किसान, मध्यमवर्गीय परिवार, दुकानदार, युवा, महिलाएं और उद्यमी सभी को इसका सीधा लाभ पहुंचेगा।