{"vars":{"id": "128336:4984"}}

हरियाणा वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब तहसीलों में बिना कागजों के होगी रजिस्ट्री, WhatsApp से भी कर सकेंगे काम

 
Haryana Property Registry Online :  हरियाणा में आम लोगों को आज बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। हरियाणा की तहसीलों में लोगों को चक्कर काटने और रिश्वतखोरी से लगाम लगाने के लिए सरकार ने ऑनलाइन पेपरलैस काम स्टार्ट करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। इसके लिए आज पूरे प्रदेश में पेपरलेस वर्क प्रोजेक्ट की शुरुआत होने जा रही है।
सीएम आज करेंगे प्रोजेक्ट का शुभारंभ
सरकार आज यानि सोमवार से प्रदेशभर की तहसीलों में पेपरलेस वर्क शुरू करने जा रही है।  प्रदेश के CM नायब सैनी राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र की बाबैन तहसील से इस प्रोजेक्ट को जनता को समर्पित करेंगे। तहसील में  पेपरलेस रजिस्ट्री और निगरानी प्रणाली तथा व्हाट्सऐप चैटबॉट सेवा की ऐतिहासिक शुरुआत करेगी। इस डिजिटल पहल का मकसद जमीन-जायदाद की रजिस्ट्री और राजस्व से जुड़ी सभी सेवाओं को पूरी तरह काग़ज़ रहित और पारदर्शी बनाना है। 

जानें क्या है पूरी योजना ?

आपको बता दें कि पेपरलेस रजिस्ट्री से जमीन-जायदाद की रजिस्ट्री के लिए बार-बार तहसील या उप-रजिस्ट्रार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। नागरिक अपने सभी दस्तावेज़ पहले ही ऑनलाइन अपलोड और सत्यापित करा सकेंगे। रजिस्ट्री वाले दिन केवल मूल काग़ज़ लेकर दफ्तर में एक बार आना होगा, जहां बायोमैट्रिक और हस्ताक्षर की औपचारिकता पूरी होगी।

व्हाट्सऐप चैटबॉट से भी होगा आवेदन

व्हाट्सऐप चैटबॉट से आवेदन की स्थिति, फीस और शिकायत दर्ज कराने की सुविधा मिलेगी। इससे समय, मेहनत और बिचौलियों पर होने वाला खर्च बचेगा और रिकॉर्ड सीधे डिजिटल स्वरूप में सुरक्षित रहेगा।