Delhi Metro के यात्रियों के लिए खुशखबरी! टिकट बुक कराने पर मिलेगा 100 प्रतिशत कैशबैक; जानें कैसे
ऐसे मिलेगी सुविधा
आपको बता दें कि इन्होंने मिलकर ixigo trains app पर मेट्रो टिकट बुकिंग शुरू की है। इस ऐप के माध्यम से न केवल भुगतान कर सकेंगे, बल्कि क्यू आर आधारित मेट्रो टिकट सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दावा किया गया है कि ixigo trains app पर मेट्रो टिकट बुक कराने पर 100 प्रतिशत कैशबैक (अधिकतम 50 रुपये) दिया जाएगा। शर्त यह है कि टिकट बुक सुबह 9 से 11 बजे के बीच ही करना होगा।
संपूर्ण यात्रा का बना पाएंगे प्लान
ixigo trains app पर अपनी संपूर्ण यात्रा का भी प्लान कर सकते हैं। मसलन, बसों, उड़ानों, होटलों की बुकिंग समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इक्सिगो ट्रेन्स और कन्फर्म टिकट के सीईओ दिनेश कुमार कोठा का कहना है कि इस ऐप के माध्यम से जहां मेट्रो यात्रियों को अपनी यात्राओं को लेकर सुखद अहसास मिलेगा, टिकट बुकिंग बढ़ने से मेट्रो को भी फायदा मिलेगा।
जानें इस पर DMRC ने क्या कहा
DMRC ने भी एक्सिगो ट्रेन्स ऐप पर मेट्रो टिकट की सुविधा उपलब्ध कराए जाने का स्वागत किया है। DMRC के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार का कहना है कि एक्सिगो ट्रेन्स ऐप यात्रियों के सफर और सुविधा को बेहद आसान करेगा। साथ ही, डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से टिकट बुकिंग को व्यापक रूप से अपनाने का प्रोत्साहन भी मिलेगा।