Farrukhabad Link Expressway Update: उत्तर प्रदेश में में बनेगा 92 KM लंबा एक्सप्रेसवे, इन छह गांवों की जमीन हो जाएगी सोना, जानें पूरी डिटेल
Farrukhabad Link Expressway Update: गंगा एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को आपस में कनेक्ट किया जाएगा। इसके लिए फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
92 किलोमीटर लंबा होगा लिंक एक्सप्रेसवे
जानकारी के मुताबिक, यह लिंक एक्सप्रेसवे इटावा जिले के कुदरैल गांव से शुरू होगा, जो हरदोई जिले की सवायजपुर तहसील के कौसिया गांव तक बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को आपस में कनेक्ट किया जाएगा। यह लिंक एक्सप्रेसवे करीब 92 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा।
इन छह गांवों की जमीन हो जाएगी सोना
वहीं हरदोई जिले की सवायजपुर तहसील के 6 गांवों से होकर यह एक्सप्रेसवे निकलेगा। जिसमें सरसई, कनकापुर, सैदापुर, मरकड़ा, रायपुर, तिमिरपुर गांवों का नाम शामिल है। जिन किसानों की जमीन इस एक्सप्रेसवे में आने वाली है, उनकी लिस्ट तैयार कर ली गई है। उन किसानों को नियमों के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा।
पहले छह लेने का होगा और फिर आठ लेन का बनाया जाएगा
खबरों की मानें, तो लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण होने के बाद फर्रुखाबाद और हरदोई के अलावा आसपास के जिलों का आना-जाना आसान और सुविधाजनक हो सकेगी। इससे पहले यह 6 लेन का होगा। जो बाद में 8 लेन का बनाया जाएगा।
इन इलाकों के लिए सफर होगा आसान
बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के जुड़ने से वाराणसी से लेकर प्रयागराज, चित्रकूट, झांसी, आगरा और दिल्ली तक का सफर आसान हो जाएगा।