Farmer Pension Scheme: किसानों की बल्ले-बल्ले, सरकार हर महीने देगी 3 हजार रुपये, इस योजना के लिए तुरंत करें अप्लाई
Farmer Pension Scheme: आज हम किसानों से जुड़ी एक पेंशन योजना के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही किसानों को जानकारी हो। दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान मानधन योजना चलाई जा रही है। इसमें किसानों को बेहद कम प्रीमियम पर वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिलता है। जैसे ही कोई किसान 60 साल का होता है, तो उसे हर महीने पेंशन मिलना शुरू हो जाती है।
हर महीने 3000 रुपये की मिलती हैं पेंशन
पीएम किसान मानधन योजना के तहत किसानों को हर महीने 3000 रुपये की पेंशन दी जाती है। वहीं एक साल में किसानों को 36,000 रुपये की पेंशन दी जाती है। वहीं किसानों को अपनी आयु के हिसाब से इस पेंशन को माने के लिए मासिक 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक प्रीमियम देना होता है, जिसमें केंद्र सरकार की ओर से भी बराबर का योगदान दिया जाता है।
पात्रता और दस्तावेज
खबरों की मानें, तो पीएम किसान मानधन योजना उन छोटे और सीमांत किसानों के लिए है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य जमीन है। इस योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, बैंक की पासबुक और अपनी जमीन के दस्तावेज होना अनिवार्य है।
ऐसे करें आवेदन
किसान अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जा सकते हैं। जहां ऑनलाइन फार्म भरकर और बायोमीट्रिक सत्यापन कराने के बाद इस योजना से जुड़ सकते हैं।