Earthquake In Haryana: हरियाणा में महसूस हुए भूकंप के झटके, इस जिले में रहा केंद्र, 3.4 रही तीव्रता
Updated: Sep 27, 2025, 06:07 IST
Earthquake In Haryana: हरियाणा में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 मापी गई है। बताया जा रहा है कि सोनीपत शहरवासियों ने देर रात अचानक धरती के हल्के झटके महसूस किए।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात 1 बजकर 47 मिनट पर भूकंप आया, जिसका केंद्र सोनीपत ही बताया जा रहा है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई। भूकंप के झटकों से लोग कुछ देर के लिए सहम गए। हालांकि, जनहानि या नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली।
विशेषज्ञों के मुताबिक यह हल्का भूकंप था, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। देर रात के भूकंप ने नींद में खलल डालते हुए लोगों को सतर्क कर दिया।