{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Diwali Holiday 2025: स्कूल के बच्चों की हुई मौज, दिवाली पर 14 दिन की रहेंगी छुट्टी, जारी हुआ नया शेड्यूल

 

Diwali Holiday 2025: राजस्थान की सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में दिवाली की छुट्टियों (Diwali Holiday 2025) की तारीखों में बड़ा बदलाव किया है। अब प्रदेश में दिवाली की छुट्टियां 13 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर तक जारी रहेंगी। वहीं  पहले ये छुट्टियां 16 से 27 अक्टूबर तक होनी थी। जिनमें बदलाव किया गया है। छुट्टियों के नए शेड्यूल को लेकर शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए है।

दरअसल, प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर ये बदलाव किए गए है। जिनका कारण 'शिविरा पंचांग' में संशोधन बताया जा रहा है। खबरों की मानें, तो माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने संशोधित आदेश जारी किए है। उन्होंने बताया कि छुट्टियों की कुल अवधि में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पहले भी यह 12 दिन की छुट्टियां थी और अब भी 12 दिन का ही अवकाश रहेगा। केवल तारीख़ों में ही बदलाव किया गया है।

छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि यह बदलाव छात्रों के लिए और भी फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि 11 अक्टूबर के बाद स्कूल 25 अक्टूबर 2025 को ही खुलेंगे।  12 अक्टूबर को रविवार है। ऐसे में विद्यार्थियों को 14 दिन की छुट्टियाँ मिल सकेंगी