Delhi to Karnal Rapid Metro Update: दिल्ली-पानीपत-करनाल नमो भारत कॉरिडोर के लिए सड़क चौड़ीकरण का काम जल्द होगा शुरू, हरियाणा में 100 Km तक रैपिड मेट्रो
जानकारी के मुताबिक, इस कॉरिडोर निर्माण शुरू करने से पहले सड़क चौड़ीकरण और टेलीकॉम की तारों को शिफ़्ट करने का काम किया जाएगा। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कॉरिडोर पर जब निर्माण कार्य शुरू होगा तो ट्रैफिक व्यवस्था में कोई दिक्कत न आए इसलिए सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा।
100 किमी का काम हरियाणा में होगा
बताया जा रहा है कि इस कॉरिडोर के 100 किमी का काम हरियाणा में होगा जबकि बाकी 36 किमी का हिस्सा दिल्ली से होकर गुजरेगा। एनसीआरटीसी ने पूरे 136 किलोमीटर के हिस्से को तीन खंडों में विभाजित किया है। पहला खंड सराय काले खां व अलीपुर, दूसरा अलीपुर व समालखा से पहले और तीसरा खंड समालखा व करनाल न्यू आईएसबीटी के बीच है।
दिल्ली से 90 मिनट में पहुंचेंगे करनाल
जब नमो भारत कॉरिडोर पूरा हो जाएगा तो यात्री दिल्ली से करनाल तक केवल 90 मिनट, कश्मीरी गेट से मुरथल तक 30 मिनट, इंद्रप्रस्थ से सोनीपत तक केवल 35 मिनट और कश्मीरी गेट से पानीपत तक एक घंटे में यात्रा कर सकेंगे।
दिल्ली में बनेंगे सात स्टेशन
यह प्रस्तावित कॉरिडोर सराय काले खां से शुरू होकर करनाल के न्यू ISBT पर समाप्त होगा। इसके 18 में से सात स्टेशन दिल्ली में होंगे। जिसमें सराय काले खां के अलावा इंद्रप्रस्थ, कश्मीरी गेट, झड़ौदा कलां, भलस्वा चौक, अलीपुर और नरेला स्टेशन शामिल है। वहीं परिचालन को सहयोग देने के लिए मुरथल और गंजबार में एक-एक डिपो बनाने की योजना बनाई गई है।