Delhi-Panipat-Karnal Namo Bharat Corridor: दिल्ली-पानीपत-करनाल नमो भारत कॉरिडोर में अब 17 के बजाय बनेंगे 21 स्टेशन, जल्द शुरू हो सकता है काम, जानें कहां-कहां बनेंगे
Delhi-Panipat-Karnal Namo Bharat Corridor: दिल्ली-पानीपत-करनाल नमो भारत कॉरिडोर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों की मानें, तो इस प्रोजेक्ट को केंद्रीय कैबिनेट की जल्द मंजूरी मिलने के संकेत हैं। इस कॉरिडोर की संशोधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के पास पहुंच गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट की दिसंबर 2020 में जो डीपीआर तैयार की गई है। उस हिसाब से यह कॉरिडोर 17 स्टेशनों के साथ 103.02 किलोमीटर बनना तय था। अब इस परियोजना का विस्तार करनी प्लानिंग है और 17 की जगह 21 स्टेशनों बनाए जाएंगे, जिसके चलते यह कॉरिडोर 136.30 किमी. हो जाएगा और इस परियोजना की अनुमानित लागत 33,051.15 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
जल्द शुरू हो सकता है काम, हरियाणा में बनेंगे 15 स्टेशन
खबरों की मानें, तो हरियाणा का हिस्सा करीब 7,472.11 करोड़ रुपए होगा। इस कॉरिडोर के 6 स्टेशन दिल्ली और 15 स्टेशन हरियाणा में बनाए जाएंगे। हरियाणा में सोनीपत जिले में 6, पानीपत जिले में 5, करनाल में 4 स्टेशन भारत रैपिड ट्रेन के होंगे। जिसके जरिए दिल्ली के सराये काले खां से करनाल बस स्टैंड तक महज 90 मिनट में पहुंच सकेंगे। वर्तमान में कार या ट्रेन से डेढ़ से दो घंटे लगते हैं। बताया जा रहा है कि मनोहर लाल करनाल-पानीपत से सांसद हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस कॉरिडोर का काम जल्द शुरू हो सकता है।
गुरुग्राम रैपिड मेट्रो के संचालन का जिम्मा GMRL को देंगे
दरअसल, हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HMRTC) ने गुरुग्राम रैपिड मेट्रो प्रणाली को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) से गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जब तक गुरुग्राम रैपिड मेट्रो की पूरी जिम्मेदारी GMRL को नहीं सौंप दी जाती, तब तक इसका संचालन और रखरखाव डीएमआरसी और जीएमआरएल की ओर से संयुक्त रूप से किया जाएगा।
यहां बनेंगे स्टेशन
1-करनाल आईएसबीटी
2-करनाल सेक्टर-7
3-करनाल बाइपास
4-घरौंडा
5-गांजबड़
6-पानीपत सेक्टर-18
7-पानीपत साउथ
8-पानीपत सिवाह बस स्टैंड
9-समालखा
10-गन्नौर
11-बड़ी
12-मुरथल
13-बहालगढ़ चौक
14- केएमपी
15-कुंडली
16-अलीपुर
17-भलस्वा चौक
18-झाड़ौदा कलां
19-कश्मीरी गेट
20-इंद्रप्रथ
21-सराय काले खां