DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सितंबर महीने में हो सकता है DA को लेकर ये बड़ा फैसला
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक राहत भरी खबर आ रही है। दरअसल, सितंबर का महीना उनके लिए अच्छा महीना हो सकता है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि आमतौर पर दूसरी छमाही यानी की जुलाई से लेकर दिसंबर तक के DA पर फैसला शारदीय नवरात्रि के आस-पास ही होता है।
इस साल शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। सितंबर महीने से कई तरह के बदलाव हो रहे है। इसी महीने में केंद्र की सरकार डीए पर बड़ा फैसला ले सकती है। पिछले साल भी सरकार ने नवरात्रि खत्म होने के करीब एक हफ्ते बाद महंगाई भत्ते पर ऐलान किया था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार अगले महीने में डीए को लेकर बढ़ा ऐलान कर सकती है।
कितनी हो सकती है DA में बढ़ोतरी
खबरों की मानें, तो अभी सरकार के केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 55% है और अगले संशोधन अवधि में इसके 3 प्रतिशत से लेकर बढ़कर 58 प्रतिशत तक होने की उम्मीद है। 7वें वेतन आयोग के तहत यह फाइनल डीए संशोधन होगा। ऐसा इसलिए है कि आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो रहा है। बता दें कि जनवरी 2016 से लागू सातवें वेतन आयोग ने केंद्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों को साल में दो बार DA देने की सिफारिश की थी। यह छमाही आधार पर था।
8वें वेतन आयोग का भी हो चुका है ऐलान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 8वें वेतन का ऐलान जनवरी 2025 में हो गया था। हालांकि, सरकार ने अभी तक नए आयोग के नए सदस्यों की नियुक्ति की गई है। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने में थोड़ी देरी हो सकती है। वहीं कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 8वें वेतन आयोग के 2026 के आखिरी में या फिर 2027 के शुरुआती महीने से पहले लागू होने की संभावना नहीं है।