{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Breaking : बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 IAS और 8 SAS का हुआ ट्रांसफर; यहां देखें पूरी लिस्ट

 
Breaking : एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने आधी रात को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 18 और राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 अफसरों के तबादले किए हैं। इन अधिकारियों को जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, अपर संचालक और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पदस्थ किया गया हैं।

इस प्रशासनिक फेरबदल के तहत राज्य के आठ जिलों में नए जिला पंचायत सीईओ (मुख्य कार्यपालन अधिकारी) नियुक्त किए गए हैं. 

बड़ी प्रशासनिक सर्जरी

दरअसल, देर रात मोहन सरकार ने आठ जिलों में अधिकारियों के तबादले और नए जिला पंचायत सीईओ की नियुक्ति की. इसके साथ ही 18 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का भी तबादला किया गया. 14 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों और आठ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को जिला पंचायत सीईओ नियुक्त किया गया है. कई जिलों में आईएएस अधिकारियों को जिला पंचायत सीईओ के अलावा अपर कलेक्टर की दोहरी जिम्मेदारी भी दी गई है.


18 IAS और 8 SAS के तबादले, देखें लिस्ट 

तबादला सूची के अनुसार शैलेन्द्र सिंह सोलंकी को जिला पंचायत सीधी का सीईओ नियुक्त किया गया है, जबकि डॉ. इच्छित गढ़पाले को जिला पंचायत राजगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. विजय राज को जिला पंचायत शिवपुरी और शैलेन्द्र सिंह को सतना का सीईओ नियुक्त किया गया है.

वहीं अनुपमा चौहान को जिला पंचायत शाजापुर का सीईओ नियुक्त किया गया है. नमः शिवाय अरजरिया को जिला पंचायत छतरपुर का सीईओ बनाया गया है. शाश्वत सिंह मीना को सीईओ जिला पंचायत मंडला की जिम्मेदारी दी गई है. अंजलि शाह को सीईओ जिला पंचायत सिवनी बनाया गया है.

इसके अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा के जिन 18 अधिकारियों में संजना जैन, सीईओ जिला पंचायत सतना, अपर कलेक्टर मैहर, जगदीश कुमार गोमे, उप सचिव, संस्कृति विभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सिंगरौली, हरसिमरन प्रीत कौर, अतिरिक्त मिशन संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कटनी, अंजलि जोसेफ जोनाथन, उप सचिव, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास एवं रोजगार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत हरदा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.