{"vars":{"id": "128336:4984"}}

बड़ा झटका! नए साल से मोबाइल रिचार्ज प्लान होंगे महंगे, जानें कितनी होगी बढ़ोतरी 

 
2026 शुरू होते ही आम जनता को एक बड़ा झटका लगने वाला है। जिसका सीधा असर जेब पर पड़ने वाला है। भारत में टेलीकॉम कंपनियां अपने प्रीपेड प्लान की कीमतें बढ़ाने वाली हैं। आपको बता दें कि देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो (Jio), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) जल्द ही अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी कर सकती हैं। 

प्लान की कीमतों में 20% इजाफे की संभावना 

वायरल रिपोर्ट के मुताबिक ये कंपनियां 2026 में अपने प्लान की कीमतों में 20% तक का इजाफा कर सकती हैं। एक्स पर एक यूजर्स क्रांति कुमार ने ट्रैरिफ हाइक के बाद जियो, एयरटेल और वोडाफोन आडिया के प्लान की नई कीमत बताई हैं। ट्वीट के मुताबिक, एयरटेल के 28 दिनों वाले अनलिमिटेड 5G प्लान की कीमत 319 की जगह 419 रुपये हो जाएगी। वहींं, 50GB डेटा वाले पोस्टपेड प्लान की कीमत बढ़कर 539 हो जाएगी। आइये, बाकी कंपनियों के प्लान की कीमतें जानते हैं।

एयरटेल के प्लान कितने होंगे महंगे 

क्रांति कुमार ने एक्स पर ट्वीट करके बताया है कि जुलाई, 2024 के बाद एक बार फिर टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान की कीमतें बढ़ाने वाली हैं। कीमतों में 20 प्रतिशत का इजाफा होने की उम्मीद है। इसके बाद, 28 दिन की वैलेडिटी वाला एयरटेल का 5G अनलिमिटेड डेटा प्लान 319 रुपये की जगह 419 रुपये में मिलेगा। इसका कीमत 100 रुपये बढ़ जाएगी।

Jio के प्लान में कितनी होगी बढ़ोतरी 

वहीं, जियो को 1.5GB डेली डेटा के साथ आने वाले 299 रुपये के प्लान की कीमत 359 रुपये तक जा सकती है। 28 दिनों वाला 5G प्लान 349 का आता है। टैरिफ हाइक के बाद इसके लिए 429 रुपये देने पढ़ सकते हैं।

Vi के ये प्लान्स होंगे महंगे

अगर हम वोडाफोन आइडिया की बात करें तो 28 दिनों वाला 1GB डेली डेटा प्लान 419 रुपये का हो जाएगा, जिसकी कीमत अभी 340 रुपये है। वहीं, 56 दिनों की वैलेडिटी वाला 2GB डेली डेटा प्लान 579 रुपये की जगह 699 रुपये का हो जाएगा।

हर दो साल में बढ़ते हैं पैसे

आपकी जानकरी के लिए बता दें टेलीकॉम कंपनिया हर दो साल में अपने प्लान की कीमतों में इजाफा करती हैं। पिछली बार जुलाई, 2024 में कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। इसके बाद अब 2026 में टैरिफ हाइक की खबरें पिछले काफी समय से आ रही हैं। मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट की मानें तो आमतौर पर हर दो साल में एक बार टैरिफ बढ़ता है। इसके अनुसार, 2024 के बाद अब 2026 में रिचार्ज प्लान महंगे होने की बारी है।

5G डेटा के लिए देना होगा ज्यादा पैसा

आपको बता दें कि आगे आने वाले में 5G का इस्तेमाल करना और भी महंगा हो सकता है। मॉर्गन स्टेनली के विश्लेषकों का कहना है कि 2026 में प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के 5G प्लान्स की कीमतों में लगभग 16-20% तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इससे कंपनियों की प्रति यूजर औसत कमाई (ARPU) में काफी इजाफा होगा।

जानें कंपनियां कैसे बसूलती हैं पैसे

टेलीकॉम कंपनियां सीधे तौर पर प्लान की कीमत नहीं बढ़ातीं है। वे विभिन्न तरीकों से ग्राहकों से ज्यादा पैसे वसूलती हैं। इसमें प्लान की वैलेडिटी कम करना या फिर उसमें मिलने वाले बेनिफिट्स कम कर देना शामिल है।