Haryana Kisan News: हरियाणा में बाजरा की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने किया ये ऐलान
दरअसल, प्रदेश की अनाज मंडियों में एक अक्टूबर से बाजरा और धान की सरकारी खरीद शुरू होगी। इसके लिए अगले हफ्ते में शेड्यूल भी जारी किया जाएगा। इस मानसून सीजन में भारी बरसात होने से उपमंडल हांसी, नारनौंद और बास एरिया में बाजरा, धान और कपास की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
जिसके चलते बाजरा की फसल की गुणवत्ता भी कम हुई है। सरकार ने 2725 रुपए MSP निर्धारित किया है। फसल गुणवत्ता खराब होने के कारण अगर फसल MSP से कम रेट पर खरीदी जाती है तो बाकी बचे हुए रुपयों का सरकार की ओर से भुगतान किया जाएगा।
क्या बोले अधिकारी
वहीं हांसी के हैफेट मैनेजर बबली यादव का कहना है कि भावांतर भरपाई योजना के तहत किसानों को बाजरे की फसल का पूरा मूल्य दिया जाएगा। एमएसपी रेट से कम पर बाजरा की बिक्री होने पर भाव के अंतर का भुगतान सरकार की ओर से किया जाएगा। ये नियम हैफेड सहित बाकी खुरीद एजेंसी पर भी लागू रहेगा।