Vande Bharat Train के डिजाइन में हुआ बड़ा बदलाव, यात्रियों को होगा ये फायदा
दरअसल, भारत की 27वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन तिरुनेलवेली और चेन्नई एग्मोर के बीच चलती है। इस ट्रेन का रखरखाव और संचालन दक्षिणी रेलवे (एसआर) ज़ोन की ओर से किया जा रहा है।
खबरों की मानें, तो चेन्नई एग्मोर से तिरुनेलवेली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 16 डिब्बों के साथ शुरू की गई थी। हालाँकि, 24 सितंबर, 2025 से इस ट्रेन में चार और डिब्बे जोड़े जाएंगे। जिससे डिब्बों की कुल संख्या 16 हो जाएगी।इसके बाद चेन्नई एग्मोर-तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत एक्सप्रेस 20 डिब्बों के साथ चलेगी, यानी 18 चेयर कार डिब्बे और 2 एग्जीक्यूटिव चेयर कार डिब्बे होंगे।
यात्रियों की बढ़ती मांग और अधिक अधिभोग के कारण, रेलवे ने चेन्नई एग्मोर-तिरुनेलवेली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए 20-कोच रेक शुरू करने का फैसला किया है। यह मौजूदा 1128 सीटों में 312 और सीटों को जोड़ देगा और इस ट्रेन में यात्रियों की बढ़ती मांग (कुल 1440 सीटें) को पूरा करेगा।