Bhiwani Teacher Manisha Case Update: हरियाणा में मनीषा केस में आया बड़ा अपडेट, जिस जगह मिला था शव, वहां...
Bhiwani Teacher Manisha Case Update: हरियाणा में भिवानी की टीचर मनीषा की मौत की गुत्थी अभी भी उलझी हुई है। सबके मन में ये ही सवाल है कि क्या मनीषा की हत्या हुई है या फिर उसने सुसाइड किया है। इस सवाल का जवाब तो सीबीआई की जांच से ही पता चल सकेगा। जल्द ही सीबीआई इस मामले की जांच शुरू करेगी।
आज गांव में आ सकती है सीबीआई की टीम
जानकारी के मुताबिक, मनीषा के परिजनों से CBI की टीम के सदस्यों ने रविवार को फोन पर बात की थी और एक-दो दिन में गांव में आने की बात कही थी। इसी के चलते सोमवार को दिनभर परिजन सीबीआई की टीम का इंतजार करते रहे। वहीं अब सीआईडी के आज यानी मंगलवार को आने की उम्मीद है
मनीषा के शव वाली जगह पर भरा पानी
बताया जा रहा है कि लोहारू में पिछले कुछ दिन से बारिश हो रही है और जहां मनीषा का शव मिला था, वहां भी जलभराव की स्थिति बनी है।
क्या है मामला
बता दें कि भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण की टीचर मनीषा सिंघानी के एक प्ले स्कूल में पढ़ाती थी। वह 11 अगस्त को स्कूल में पढ़ाने के लिए गई थी। मगर वापस नहीं लौटी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं 13 अगस्त को मनीषा का शव सिंघानी गांव के खेत में पड़ा था। उसकी गर्दन पर निशान थे। जिसके कारण परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल, सीबीसीआई जांच में ही इस केस से पर्दा उठ सकेगा।