{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Bhiwani Teacher Manisha Case: हरियाणा के भिवानी की टीचर मनीषा के मौत के मामले में आया बड़ा अपडेट, सीबीआई ने लिया ये एक्शन

 
Bhiwani Teacher Manisha Case: हरियाणा के भिवानी जिले के गांव ढाणी लक्ष्मण की टीचर मनीषा की मौत मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों की मानें, तो सीबीआई ने इस मामले में हत्या की FIR दर्ज की है। खबरों की मानें, तो सीबीआई की टीम ने यह FIR 5 सितंबर को की थी, जिसकी कॉपी (Bhiwani Teacher Manisha Case FIR Copy) अब सामने आई है। वहीं इस मामले में सीबीआई की टीम मनीषा के परिजनों, उसके स्कूल के स्टाफ और घटनास्थल पर पहुंचकर अहम तथ्य जुटा चुकी है। 

खबरों की मानें, तो सीबीआई की टीम सोमवार को मनीषा के घर पर पूछताछ के लिए पहुंची थी। अब संभावना जताई जा रही है कि सीबीआई मामले में हत्या के एंगल से जांच कर सकती है। इस केस की अगुआई दिल्ली ब्रांच के इंस्पेक्टर विवेक कुमार को सौंपी गई है। 

क्या है मामला

बता दें कि 11 अगस्त को मनीषा अपने घर से स्कूल में पढ़ाने के लिए निकली थी। वह सिंघानी स्थित स्कूल में पढ़ाने के लिए भी गई थी। लेकिन, इसके बाद वह घर नहीं लौटी और 13 अगस्त 2025 को उसका शव सिंघानी गांव के खेत में मिला था। जिसके बाद कई दिनों तक प्रदर्शन हुए थे और इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी।