{"vars":{"id": "128336:4984"}}

हरियाणा का आज 1150 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे अमित शाह, रोहतक और कुरुक्षेत्र में कार्यक्रम

 
 

Amit shah Haryana tour : हरियाणा की धरती 3 अक्टूबर को एक ऐतिहासिक अवसर की गवाह बनेगी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह राज्य के दो बड़े जिलों रोहतक और कुरुक्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे औद्योगिक, सामाजिक और कानूनी सुधारों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे। कुल मिलाकर 1150 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा, जिससे प्रदेश में रोजगार, बुनियादी ढांचे और कानूनी जागरूकता को नई दिशा मिलेगी।

रोहतक में अमित शाह साबर डेयरी के नए प्लांट का शुभारंभ करेंगे। यह संयंत्र देश का सबसे बड़ा दही, छाछ और योगर्ट उत्पादन केंद्र माना जा रहा है। 325 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस आधुनिक डेयरी प्लांट की उत्पादन क्षमता 150 मीट्रिक टन प्रतिदिन दही, 3 लाख लीटर प्रतिदिन छाछ, 10 लाख लीटर प्रतिदिन योगर्ट और 10 मीट्रिक टन प्रतिदिन मिठाई की है। संयंत्र के शुरू होने से लगभग 1000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। कृषि और दुग्ध व्यवसाय पर निर्भर ग्रामीणों के लिए यह प्लांट एक बड़ा अवसर साबित होगा।

रोहतक में ही महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित खादी कारीगर महोत्सव का भी आयोजन होगा, जहां केंद्रीय गृह मंत्री 2200 कारीगरों को टूल किट वितरित करेंगे। इस कार्यक्रम की थीम स्वदेशी से स्वावलंबन रखी गई है। इसके तहत पीएमईजीपी योजना के तहत 301 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी का वितरण होगा। 

नए खादी ग्रामोद्योग भवन, आधुनिक मशीनें और केंद्रीय पूनी संयंत्र का उद्घाटन किया जाएगा। स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहन देकर स्थानीय रोजगार और कारीगरी को नई पहचान दिलाई जाएगी। अमित शाह इस दौरान विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें केंद्र सरकार की नीतियों और आत्मनिर्भर भारत के विज़न को जनता के सामने रखा जाएगा।

अमित शाह के दौरे का अगला पड़ाव कुरुक्षेत्र रहेगा। यहां वे नए आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और भारतीय सुरक्षा संहिता) पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। यह प्रदर्शनी 5 दिनों तक चलेगी। इसमें छात्र, अधिवक्ता, पैरेंट्स और आम नागरिक शामिल होकर न्याय प्रणाली में आए बदलावों को समझ सकेंगे। 

प्रदर्शनी को 10 अलग-अलग खंडों में विभाजित किया गया है और इसमें 7 विभागों की भूमिका को विस्तार से दर्शाया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य आम जनता को कानून के नए प्रावधानों से जोड़ना और जागरूक करना है, ताकि कानूनी सुधार सिर्फ किताबों तक सीमित न रहें बल्कि समाज की मुख्य धारा तक पहुंचें।

825 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास


कुरुक्षेत्र में अमित शाह जनता को 825 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य और शहरी विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल होंगी। इन प्रोजेक्ट्स से प्रदेश की आधारभूत संरचना और मजबूत होगी। युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर पैदा होंगे।