Haryana News: हरियाणा के इस जिले में बंद रहेंगे सभी स्कूल, डीसी ने जारी किए आदेश
Sep 3, 2025, 08:57 IST
Haryana News: हरियाणा के पंचकूला जिले में लगातार भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, आज यानी 3 सितंबर को जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों का अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा आंगनवाड़ी केंद्रो में भी अवकाश घोषित गया है।
इसके अलावा डीसी की ओर से सभी अभिभावकों, विद्यार्थियों और शिक्षकों से अपील है कि मौसम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।