{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 

Officer के 691 पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन; जानें पूरी डिटेल

 इस भर्ती के माध्यम से कुल 691 पदों को भरा जाएगा। इनमे 256 पद FBO और 435 पद ABO के लिए हैं। 
 
Forest Beat Officer : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक जरूरी खबर आई है। आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने Forest Beat Officer (FBO) और Assistant Beat Officer (ABO) के 691 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमे 256 पद FBO और 435 पद ABO के लिए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 5 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

जरूरी तारीखें

  • नोटिफिकेशन जारी: 14 जुलाई 2025
  • आवेदन शुरू: 16 जुलाई 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 5 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक)
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 5 अगस्त 2025
  • परीक्षा तिथि: जल्द घोषित की जाएगी

पद का नाम पदों की संख्या

  • Forest Beat Officer (FBO) -256
  • Assistant Beat Officer (ABO) -435
  • कुल पद 691

इन सभी पदों की नियुक्ति Andhra Pradesh Forest Subordinate Service के अंतर्गत की जाएगी। चयन प्रक्रिया में मल्टी-स्टेज सेलेक्शन शामिल होगा।

पात्रता मापदंड

  • शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य।
  • आयु सीमा: उम्मीदवार की उम्र अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए (कटऑफ तिथि के अनुसार)।
  • शारीरिक मापदंड: भर्ती नियमों के अनुसार आवश्यक फिजिकल स्टैंडर्ड्स को पूरा करना होगा।
  • चिकित्सा फिटनेस: उम्मीदवार को मेडिकल फिटनेस टेस्ट में भी उत्तीर्ण होना जरूरी है।

जानें कैसे करें आवेदन 

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.ap.gov.in पर जाएं।
  • अब One-Time Profile Registration (OTPR) करें।
  • इसके बाद OTPR ID और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
  • अब "FBO/ABO Recruitment" नोटिफिकेशन को सिलेक्ट करें और फॉर्म भरें।
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
  • अंत में आवेदन पत्र सबमिट करें और उसकी प्रति सेव करें।