{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Jobs News : UPPSC ने सीनियर ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

 
Jobs News : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एकअच्छी खबर सामने आई हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राज्य के सीनियर ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 22 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 12 पदों को भरा जाएगा।  

फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख 29 दिसंबर तय की गई है। वहीं ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकॉपी और जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने की आखिरी तारीख 5 जनवरी 2026 है।

आवेदन करने के लिए OTR (One Time Registration) जरूरी है और केवल OTR आधारित आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • उप दुग्धशाला विकास अधिकारी (दुग्धशाला विकास, उत्तर प्रदेश) : 6 पद
  • संयुक्त निदेशक मूल्यांकन (नियोजन विभाग) : 1 पद
  • उप निदेशक ( नियोजन विभाग) : 1 पद
  • सहायक पुरातत्व अधिकारी (राज्य पुरातत्व निदेशालय) : 3 पद
  • उपसचिव (आईटी) ( UPPSC मुख्यालय प्रयागराज) : 1 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • पद के अनुसार बी टेक, बीई डिप्लोमा, एमए, एमएससी, एमई, एमटेक, एमसीए की डिग्री

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 21 साल
  • अधिकतम : 45 साल
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी।

सैलरी :

  • पद के अनुसार, 39,100 - 2,09,200 रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • इंटरव्यू
  • स्क्रीनिंग टेस्ट

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए वन टाइम रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर, मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।

फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें।