{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Jobs News : यूरेनियम कॉर्पोरेशन में 107 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से आवेदन प्रक्रिया होगी शुरू

 

Jobs News : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) में अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 31 दिसंबर 2025 तक चलेगी। 

इस भर्ती के माध्यम से कुल कुल 107 पदों को भरा जाएगा। इनमे से माइनिंग मेट - सी 95, वाइंडिंग इंजन ड्राइवर - बी 9, बॉइलर कम कंप्रेसर अटेंडेंट - ए 3  पद आरक्षित है। 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

माइनिंग मेट-सी:

डीजीएमएस द्वारा जारी मेटल माइन्स में कार्य करने के लिए वैलिड ‘प्रतिबंधित’/’अप्रतिबंधित’ योग्यता प्रमाणपत्र + मेटल माइन्स में न्यूनतम 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस।

वाइंडिंग इंजन ड्राइवर-बी:

  • 10वीं पास
  • डीजीएमएस द्वारा जारी प्रथम श्रेणी वाइंडिंग इंजन ड्राइवर योग्यता प्रमाणपत्र
  • मेटल माइन्स में वाइंडिंग इंजन ड्राइवर का 3 साल का अनुभव जिसमें 75 एचपी या उससे अधिक क्षमता वाले वाइंडिंग मशीन पर कम से कम 1 वर्ष का अनुभव।

बॉयलर-सह-कंप्रेसर अटेंडेंट-ए:

  • 10वीं पास
  • किसी सरकारी बोर्ड द्वारा जारी प्रथम श्रेणी बॉयलर अटेंडेंट सर्टिफिकेट
  • 300 स्क्वेयर मीटर या उससे अधिक क्षमता वाले सिंगल/मल्टीपल बॉयलर्स के इन चार्ज के रूप में 1 साल का अनुभव।

एज लिमिट :

  • माइनिंग मेट - सी : 40 साल
  • वाइंडिंग इंजन ड्राइवर - बी : 35 साल
  • बॉइलर कम कंप्रेसर अटेंडेंट - ए : 30 साल
  • एससी, एसटी : 5 साल की छूट
  • ओबीसी (एनसीएल) : 3 साल की छूट
  • पीडब्ल्यूबीडी (यूआर, ईडब्ल्यूएस) : 10 साल की छूट
  • पीडब्ल्यूबीडी (ओबीसी) : 13 साल की छूट
  • पीडब्ल्यूबीडी (एससी, एसटी) : 15 साल की छूट

सैलरी :

  • माइनिंग मेट - सी : 45,480 रुपए प्रतिमाह
  • वाइंडिंग इंजन ड्राइवर - बी : 44,850 रुपए प्रतिमाह
  • बॉइलर कम कंप्रेसर अटेंडेंट - 44,230 रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • लिखित परीक्षा
  • ट्रेड टेस्ट
  • साइकोमेट्रिक टेस्ट
  • ग्रुप एक्सरसाइज
  • इंटरव्यू

फीस :

  • जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 500 रुपए
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला : नि:शुल्क

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी ईमेल आईडी दर्ज करके लॉग इन करें।
  • जरूरी डिटेल्स दर्ज कर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फॉर्म सब्मिट करके डाउनलोड करें।
  • फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रखें।