{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Jobs News : पटवारी के 500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन

 
Jobs News : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने पटवारी के 530 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक व योग्य ऑनलाइन इन पदों के लिए 12 दिसंबर से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 16 जनवरी 2026 है। बता दें कि फॉर्म में करेक्शन के लिए फीस के अलावा 100 रुपए अलग से देने होंगे।

आवेदन प्रक्रिया

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो।
  • कंप्यूटर का ज्ञान, हिमाचल प्रदेश के रीति-रिवाजों, तौर-तरीकों और बोलियों का ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा :

  • न्यूनतम : 18 वर्ष
  • अधिकतम : 45 वर्ष
  • अधिकतम उम्र में हिमाचल प्रदेश के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
  • आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।

आवेदन शुल्क :

  • एप्लिकेशन फीस सभी के लिए 800 रुपए तय है।
  • इसमें से 100 रुपए एग्जामिनेशन फीस और 700 रुपए प्रोसेसिंग फीस होगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट/ रिटन स्क्रीनिंग टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

सैलरी :

  • 12,500 रुपए प्रतिमाह (ट्रेनिंग के दौरान)

कट ऑफ :

  • जनरल : 45% मार्क्स
  • एससी, एसटी, ओबीसी, डब्ल्यूएफएफ : 40% मार्क्स

एग्जाम पैटर्न :

  • एग्जाम मोड : सीबीटी
  • प्रश्नों की संख्या : 120
  • हर सवाल पर मिलने वाले नंबर : 1
  • ड्यूरेशन : 90 मिनट
  • विषय : जनरल नॉलेज, हिमाचल जनरल नॉलेज, मैथ्स, हिंदी, अंग्रेजी, कंप्यूटर और लॉजिकल रीजनिंग

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट www.hprca.hp.gov.in पर जाएं।
  • रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाएं और HPRCA पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।
  • अपना यूजरनेम और पासवर्ड बनाने के लिए “साइन अप” पर क्लिक करें।
  • वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करें।
  • HPRCA पोर्टल hprca.hp.gov.in पर जाएं। “अप्लाई ऑनलाइन ” पर क्लिक करें।
  • ड्रॉपडाउन लिस्ट से अपना पसंदीदा एग्जाम डिस्ट्रिक्ट चुनें।
  • आपका एप्लिकेशन फॉर्म आपकी प्रोफाइल जानकारी का इस्तेमाल करके ऑटो-फिल हो जाएगा।
  • अवेलेबल ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शंस से पेमेंट करें।
  • फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।