{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Jobs News : टीचर के 35,726 पदों पर निकली भर्ती, 65,000 रुपए मिलेगी सैलेरी; फटाफट करें आवेदन

 इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 
 
Jobs News : टीचर के पद पर नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। वेस्ट बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन के तहत असिस्टेंट टीचर के 35,726 पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट westbengalssc.com पर जाकर 14 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। 


अधिक जानकरी 

पद का नाम    

  • असिस्टेंट टीचर (9वीं और 10वीं के लिए) 23212, असिस्टेंट टीचर (11वीं और 12वीं के लिए )12514
  • कुल पदों की संख्या :    35,726

शैक्षणिक योग्यता :

  • कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार :
  • ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होना चाहिए।
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड. (B.Ed.) या चार वर्षीय B.A.Ed/B.Sc.Ed की डिग्री
  • कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार :
  • कम से कम 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • बी.एड. या B.A.Ed/B.Sc.Ed की डिग्री।

आयु सीमा :

  • न्यूनतम : 21 साल
  • अधिकतम : 40 साल
  • एससी/एसटी : 5 साल की छूट
  • ओबीसी : 3 साल की छूट
  • विकलांग (PH) : 8 साल की छूट

चयन प्रक्रिया :

  • रिटन एग्जाम
  • इंटरव्यू

आवेदन शुल्क :

  • सामान्य : 500 रुपए
  • एससी, एसटी, पीएच : 200 रुपए

सैलरी :

  • 35,000 - 65,000 रुपए प्रतिमाह

एग्जाम पैटर्न :

  • एग्जाम ड्यूरेशन : 2 घंटे
  • क्वेश्चन टाइम : एमसीक्यू
  • निगेटिव मार्किंग : नहीं
  • लैंग्वेज : अंग्रेजी और बंगाली

जानें कैसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट westbengalssc.com पर जाएं।
  • WBSSC Teachers Recruitment लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • फॉर्म का पीडीएफ सेव करें और उसका प्रिंट निकाल लें।