{"vars":{"id": "128336:4984"}}

ITI Job Fair: हरियाणा के सिरसा में लगेगा जॉब मेला, कई कंपनियों में मिलेगा रोजगार, फटाफट करें रजिस्ट्रेशन

 


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा में 12 दिसंबर को सुबह नौ बजे से मेगा जॉब फेयर-2025 का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाना है।


प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि इनमें सीएनएच इंडस्ट्रियल ग्रेटर नोएडा, यूएनओ मिंडा प्राइवेट लिमिटेड बहादुरगढ़, केईआई वायर्स एंड केबल्स भिवानी राजस्थान, जेबीएम ग्रुप गुरुग्राम, ड्रीम केस इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड, सोमेमिया कॉरपोरेट प्राइवेट लिमिटेड नीमराना, एलएस पावर कंट्रोल प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम, एइसिन ऑटोमैटिक रोहतक, ट्राइकोलाइट इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज झज्जर, शिवम ऑटो टेक लिमिटेड रोहतक तथा लोट्टे इंडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड आदि कंपनियां शामिल हैं।


उन्होंने बताया कि इस मेगा जॉब फेयर का आयोजन जिला प्रशासन सिरसा तथा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। अधिक से अधिक योग्य युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से कंपनियों को आमंत्रित किया गया है और कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है, ताकि चयन प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।


भर्ती से संबंधित समस्त जानकारी एवं पंजीकरण के लिए पोस्टर पर उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन किया जा सकता है। उन्होंने सभी पात्र अभ्यर्थियों से कहा है कि वे निर्धारित तिथि व समय पर जॉब फेयर में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाएं।