Govt Job : स्पेशल एजुकेटर के 200 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन
Sep 6, 2025, 11:11 IST
Govt Job : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशी की खबर आई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (DEE) असम ने लोअर प्राइमरी स्कूल और अपर प्राइमरी स्कूलों में स्पेशल एजुकेटर के 228 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाकर 30 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के माध्यम से लोअर प्राइमरी टीचर के 120 और अपर प्राइमरी टीचर के 108 पदों को भरा जाएगा।
आयु सीमा :
- न्यूनतम : 18 साल
- अधिकतम : 40 साल
- ओबीसी : 3 साल की छूट
- एससी, एसटी : 5 साल की छूट
- दिव्यांग : 10 साल की छूट
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
लोअर प्राइमरी स्कूल :
कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास या इसके समकक्ष और भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा (विशेष शिक्षा) में 2 वर्षीय डिप्लोमा।
एटीईटी/सीटीईटी का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
अपर प्राइमरी स्कूल :
कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन और भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त बी.एड. (विशेष शिक्षा)।
एटीईटी/सीटीईटी सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
सैलरी :
- 14,000 - 70,000 रुपए प्रतिमाह
- असम सरकार के नियमानुसार अन्य अलाउंस का लाभ मिलेगा।
चयन प्रक्रिया :
- मेरिट बेसिस पर
जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
- पासपोर्ट साइज फोटो
- एचएसएलसी एडमिट कार्ड
- एचएसएसएलसी मार्कशीट और सर्टिफिकेट।
- उच्च शिक्षा की कोई अन्य मार्कशीट
- विशेष शिक्षा में बी.एड. का स्कोरकार्ड (आरसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त)।
- असम के स्थायी निवासी के समर्थन में डॉक्यूमेंट्स।
- एटीईटी/सीटीईटी का सर्टिफिकेट और मार्कशीट।
- दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र अटैच करना होगा।
- निदेशक, सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिकों का सर्टिफिकेट
- कार्य अनुभव प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाएं।
- ऊपर स्क्रॉल करें, ' ऑनलाइन आवेदन करें ' सेक्शन पर क्लिक करें।
- ' डायरेक्ट लिंक ' पर क्लिक करें।
- एक नया वेब पेज खुलेगा ।
- पासपोर्ट आकार का फोटो, सिग्नेचर सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें ।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।