{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Amazon में निकली बंपर भर्ती, फटाफट करें आवेदन; जानें पूरी डिटेल

Amazon ने टीम लीडर के पड़ पर भर्ती निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों पर एसोसिएट्स के लिए ट्रेनिंग और डेवलपमेंट प्लान तैयार करने और उसे एग्जीक्यूट करने की जिम्मेदारी होगी।
 

Amazon Jobs : बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। Amazon ने टीम लीडर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों पर एसोसिएट्स के लिए ट्रेनिंग और डेवलपमेंट प्लान तैयार करने और उसे एग्जीक्यूट करने की जिम्मेदारी होगी। कस्टमर फेसिंग एनवायर्नमेंट, वेयरहाउसिंग, लॉजिस्टिक्स या मैन्युफैक्चरिंग में 1 से ज्यादा सालों का वर्क एक्सपीरियंस रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी:

  • किसी एक बड़ी साइट के लिए डेली बेसिस पर एंड टू एंड ऑपरेशन को मैनेज करना। इन बाउंड और आउट बाउंड ऑपरेशन को एग्जीक्यूट करना।
  • अपने टीम मेंबर्स का परफॉर्मेंस मैनेजमेंट ड्राइव करना।
  • एसोसिएट्स के लिए ट्रेनिंग और डेवलपमेंट प्लान तैयार करना और उसे एग्जीक्यूट करना।
  • डिलीवरी प्रोसेस और परफॉर्मेंस में लगातार सुधार करना।
  • डिलीवरी स्टेशन के लिए डेली बेसिस पर 4M और 5S ऑडिट कंडक्ट करना।
  • डे- नाइट शिफ्ट मैनेज करना।
  • कस्टमर एक्सपीरियंस को प्रोटेक्ट करते हुए एफिशिएंसी सुनिश्चित करने के लिए ऑर्डर स्ट्रेटजी को लीड करना।
  • अलग-अलग सोर्सेस से काम एलोकेट करना, मीटिंग्स को लीड करना, FC एसोसिएट्स के लिए डायरेक्ट और जॉब ड्यूटी को असाइन करना।
  • अमेजन स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को एग्जीक्यूट करना और इसके साथ ही इक्विपमेंट और सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए FC एसोसिएट्स को ट्रेन, ऑडिट और सपोर्ट करना।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:

  • कैंडिडेट के पास बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।

एक्सपीरियंस:

  • कस्टमर फेसिंग एनवायर्नमेंट, वेयरहाउसिंग, लॉजिस्टिक्स या मैन्युफैक्चरिंग में 1 से अधिक सालों का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।

जरूरी स्किल्स:

  • अच्छी इंग्लिश लिखना, पढ़ना और बोलना आना चाहिए।
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस प्रोडक्ट और एप्लिकेशन पर काम करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • एक्सेल में काम करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

सैलरी :

अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट AmbitionBox के मुताबिक, Amazon में टीम लीडर की सालाना एवरेज सैलरी 6.9 लाख रुपए तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन:

इस पोस्ट की जॉब लोकेशन भोपाल मप्र है।