IAS Success Story: राजस्थान की मोनिका बनी 22 साल की उम्र में IAS, मेहनत और लगन की बेहतरीन मिसाल
कम उम्र में बड़ी उपलब्धि
मोनिका के पिता हरफूल सिंह यादव RAS अधिकारी हैं, जिससे उनके मन में हमेशा से सिविल सेवा की ओर आकर्षण रहा। मोनिका ने पहले प्रयास में ही UPSC परीक्षा में 403वीं रैंक हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान सिविल सेवा परीक्षा में भी 93वीं रैंक प्राप्त की।
मोनिका ने NET, JRF और CA जैसी कठिन परीक्षाएं भी पास की हैं। इसके अलावा, लखनऊ स्थित भारतीय रेलवे प्रबंधन संस्थान में 78 सप्ताह की ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने सबसे अच्छा प्रदर्शन का पुरस्कार भी जीता, जिससे अपने जिले का नाम रौशन किया।
IAS बनने के बाद भी मोनिका अपनी मिट्टी से जुड़ी रही हैं। सोशल मीडिया पर भी वह सक्रिय रहती हैं। मोनिका की शादी IAS सुशील यादव से हुई है। परिवार की बात करें तो उनके पिता हरफूल सिंह यादव सीनियर RAS अधिकारी हैं और मां सुनिता यादव हाउसवाइफ है। मोनिका तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं।