{"vars":{"id": "128336:4984"}}

IAS Success Story: आर्थिक तंगी में पली-बढ़ी अश्वथी बनीं IAS, तीसरे प्रयास में UPSC क्रैक कर रच दिया इतिहास

 

IAS Success Story: हर साल लाखों युवा UPSC सिविल सेवा परीक्षा में भाग लेते हैं, लेकिन सफलता केवल कुछ को ही मिलती है। वहीं कुछ लोग अपनी कड़ी मेहनत, धैर्य और संघर्ष से नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाते हैं। ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी है केरल की रहने वाली एस. अश्वथी की, जिन्होंने आर्थिक चुनौतियों के बावजूद IAS अधिकारी बनकर अपने सपनों को साकार किया।

बचपन में ही ठान लिया था सपना

एक इंटरव्यू के दौरान अश्वथी ने बताया कि उन्होंने कक्षा 8वीं में ही तय कर लिया था कि वह एक दिन IAS अफसर बनेंगी। यह फैसला उनके जीवन में आने वाली हर कठिनाई में उनकी ताकत बना रहा।

मजदूर पिता, तंग हालात

अश्वथी का जन्म एक बेहद साधारण परिवार में हुआ। उनके पिता एक कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी कर परिवार चलाते थे। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि शिक्षा जारी रखना भी एक चुनौती थी। लेकिन अश्वथी ने पढ़ाई के प्रति अपना जुनून कभी कम नहीं होने दिया।

इंजीनियरिंग के बाद मिली नौकरी

12वीं के बाद अश्वथी ने तिरुअनंतपुरम के बार्टन हिल कॉलेज में दाखिला लिया और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद साल 2015 में उन्हें टीसीएस, कोच्चि में एक नौकरी भी मिल गई। लेकिन नौकरी के साथ-साथ वह अपने IAS के सपने को भी ज़िंदा रखे रहीं।

UPSC की राह में असफलताएं भी आईं

अश्वथी ने पहली बार 2018 में UPSC परीक्षा दी थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। 2019 में दोबारा कोशिश की लेकिन वह प्रीलिम्स तक भी नहीं पहुंच पाईं। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने अपने अनुभवों से सीखा और अंततः 2020 में तीसरे प्रयास में UPSC परीक्षा पास कर IAS अधिकारी बनने का सपना पूरा कर लिया।