{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए महिला हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, एसीबी ने छापा मारकर की बड़ी कार्रवाई

 
Haryana News: हरियाणा के करनाल से बड़ी खबर आ रही है। यहां राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने आज महिला हेड कांस्टेबल को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता ने करनाल की राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम को शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि उसके खिलाफ मंजीत कौर निवासी डोल चैंक की ओर से थाना असन्ध में शिकायत दी है। इस शिकायत की जांच मुख्य सिपाही नीलम की ओर से की जा रही है। आरोप है कि सिपाही नीलम ने राजीनामा करवाने के बदले पहले 10,000 रुपये की रिश्वत ली। इसके बाद अब मंजीत कौर ने फिर से उसके खिलाफ थाना असन्ध में शिकायत दी है। आरोपी मुख्य सिपाही नीलम उपरोक्त अब इस शिकायत पर उसके विरूद्ध झूठा मुकदमा दर्ज करने का भय दिखाकर और शिकायत पर मुकदमा दर्ज न करने के बदले में फिर से पांच हजार रुपये की रिश्वत ली। जिसके बाद एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।  में उससे 5,000/- रूपये नकद रिश्वत की माँग कर रही है।