Vegetable Price : हरियाणा में सब्जियों के दामों ने छुआ आसमान, यहां देखें ताजा भाव
Vegetable Price : हरियाणा में मानसून के चलते सब्जियों के उत्पादन पर प्रभाव पड़ा है। उत्पादन कम होने से एक महीने में कई सब्जियों के दाम तीन गुना तक बढ़ गए हैं। सब्जियों के बढ़ते भाव के कारण आम जनता की जेब ढीली होने लगी है। मानसून के मौसम में खेत जलमग्न हो जाते है जिस वजह सब्जियों का उत्पादन प्रभावित होने लगता है।
मानसून में कीट अधिक पैदा होने लगते हैं जो बेलों और पौधों पर आने वाले फूलों को अधिक नुकसान पहुंचाते हैं। वर्तमान में घीया व तोरी का पीक सीजन है लेकिन उत्पादन कम होने से भाव बहुत अधिक बढ़ गए।
गर्मी के मौसम में स्थानीय स्तर पर गोभी व मटर का उत्पादन बंद हो जाता है। इस मौसम में क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश से इन दोनों सब्जियों की सफाई होती है। दोनों सब्जियों के भाव आसमान पर हैं।
सब्जी जून में भाव अब भाव
टमाटर 50 60
घीया 20 40
तोरी 25 60
बैंगन 30 40
भिंडी 40 50
अरवी 50 60
मटर 130 140
गोभी 80 120
सब्जी भाव में बढ़ोत्तरी % में
टमाटर -- -- 20
घीया -- -100
तोरी -- -140
बैंगन -- -33
भिंडी -- -25
अरवी -- -20
मटर -- -8
गोभी -- -50