{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Namo Bharat Train: दिल्ली से पानीपत और करनाल के लिए सफर होगा आसान, पहले चौड़ा होगा जीटी रोड फिर दौड़नी शुरू होगी नमो भारत ट्रेन

 

Namo Bharat Train: हरियाणा के कई शहरों में तेजी से विकास हो रहा है। कई बड़े शहर दिल्ली से जुड़ने की तैयारी में है, जिसके चलते दिल्ली की घंटों की दूरी मिनटों में सिमट कर रह जाएगी। एक तरफ जहां गुरुग्राम में मेट्रो के विकास को लेकर काम चल रहा है। इसी बीच दिल्ली से पानीपत और करनाल तक नमो भारत ट्रेन चलाने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। 

दरअसल, आरआरटीएस के पेज-1 के बनने वाले दिल्ली-पानीपत-करनाल नमो भारत कॉरिडोर पर काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है। पहले चरण में नमो भारत ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां से सोनीपत और फिर पानीपत होते हुए करनाल न्यू आईएसबीटी तक जाएगी। जिसका निर्माण कार्य शुरू करने से पहले दिल्ली से करनाल तक जीटी रोड को चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए तीन टेंडर निकाले गए हैं। इसी कड़ी में ट्रैफिक डायवर्ट करने पर नया रोड भी बनाया जाएगा।

खबरों की मानें, तो दिल्ली के नरेला से करनाल तक जीटी रोड के पूर्व दिशा यानी करनाल-दिल्ली लेन किनारे ही कॉरिडोर का रूट प्लान बनाया गया है। कॉरिडोर का निर्माण  शुरू होने पर जीटी रोड पर ट्रैफिक की समस्या न हो। इसलिए, जीटी रोड को तो चौड़ा करने के साथ नए रोड बनेंगे। इसी के लिए टेंडर निकाले गए हैं। दावा किया जा रहा है कि 18 महीने में यह काम खत्म होंगे। 

72 मिनट में पानीपत से पहुंचेंगे सराय काले खां

अभी पानीपत से दिल्ली के सराय काले खां जाने में करीब ढाई घंटे का समय लगता है। नमो भारत ट्रेन के आ जाने के बाद  एक घंटा 12 मिनट में पानीपत के लोग सराय काले खां पहुंच जाएंगे। नमो भारत कॉरिडोर में ट्रेन की औसत स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी। 

पानीपत जिले में बनाए जाएंगे चार स्टेशन 

एनसीआरटीसी के रूट प्लान मानें, तो खादी आश्रम के देवी लाल पार्क तक ट्रैक अंडरग्राउंड होगा। पानीपत जिले में 4 स्टेशन बनेंगे। पहला समालखा, दूसरा सिवाह नया बस अड्डा के पास बना जाएगा। तीसरा रेलवे रोड रिलायंस शोरूम के पास अंडरग्राउंड स्टेशन बनेगा, जिसका नाम पानीपत साउथ रखा गया है। इसके बाद टोल पार करने के बाद सेक्टर-18 के सामने चौथा स्टेशन बनेगा।