{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा सीईटी एग्जाम को लेकर तैयारी पूरी, परिवहन निगम ने इन अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

 

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में ग्रुप सी के लिए सीईटी का एग्जाम 26 और 27 जुलाई को होना है। इस एग्जाम को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और परिवहन निगम तैयारी में लगा हुआ है। सीईटी एग्जाम को लेकर प्रदेश के कई जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। CET परीक्षा के अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल तक पहुंचाने और परीक्षा खत्म अभ्यर्थियों को वापस उनके स्थान पर छोड़ने के लिए परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से CET परीक्षा खत्म होने तक संबंधित डिपो में तैनात किया जाता है।

-कुलदीप जांगड़ा, जीएम, डीटीआई, मुरहताल (हिसार)

 -प्रीतम, टीएम (नवनियुक्त टीएम) (नारनौल)

-सतेंद्र, टीएम (नवनियुक्त टीएम) (झज्जर)