Haryana New Road: केंद्र सरकार लोगों को बेहतर यतायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण कर रही है। इसी बीच हरियाणा के पलवल को बड़ी सौगात मिली हैं। शहर में करीब 60 से अधिक गांवों के लोगों को जल्द ही जर्जर सड़कों से राहत मिलने वाली है। बताया जा रहा हैं कि 40 करोड़ के खर्च से करीब तीन दर्जन सड़कों के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गई है।
डर प्रक्रिया भी शुरू
आपको बता दें कि हथीन क्षेत्र में लंबे समय से जर्जर पड़ी इन सड़कों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को मुख्यालय से स्वीकृति मिल चुकी है। सडकों के निर्माण के लिए विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है। लंबे समय से इन सडकों के निर्माण की मांग उठ रही थी। इन सड़कों के बन जाने से लाखों लोगों को राहत मिलेगी। जानकारी के अनुसार पलवल में वर्तमान समय में 100 से ज़्यादा सड़कें जर्जर हालत में हैं। इन टूटी हुई सड़कों में गहरे-गहरे गड्डे राहगीरों की परेशानियों को बढ़ा रहे हैं। रात के समय में तो खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।
जानें किन सड़कों का होगा निर्माण
आपको बता दें कि साढ़े चार करोड़ की लागत से पहाड़पुर-कुकरचटी रोड, रनसीका रोड, दुरेंची, लाडमाकी वाया बाबूपुर रोड का निर्माण किया जाएगा। नांगल सभा से होते हुए आली ब्राह्मण से लफूरी पुन्हाना रोड, मलाई अलावलपुर से डकलपुर रोड, रूप नगर नाटोली, होडल कोट नूंह रोड से भीमसीका, होडल कोट नूंह से जलालपुर रोड को चार करोड़ 62 लाख की लागत से बनाया जाएगा। पलवल-हथीन उटावड रोड से जोधपुर और मंगोरका रोड, मलोखरा रोड, नूंह रोड से गेलपुर, गेलपुर से रतीपुर, रायपुर से गेलपुर लिंक रोड को चार करोड़ 76 लाख की लागत से बनाया जाएगा।
इस रोड को चार करोड़ 86 लाख की लागत से बनाया जाएगा
इसी तरह मोहमदका से अंधरोला, गुराकसर होते हुए गोहपुर से मोहमदका को चार करोड़ 86 लाख की लागत से बनाया जाएगा। करीब पांच करोड़ की लागत से हथीन पलवल रोड से चिल्ली, गांव भूड़पुर-जराली, मानपुर-सेवली, रुपडाका से लखनाका, रुंधी स्टेशन अप्रोच रोड का निर्माण किया जाएगा। वहीं रनियाला खुर्द से मालुका-उटावड रोड, मालुका से सारोली रोड, कुमरहड़ा से शिकरावा, लखनाका से बाबूपुर रोड को चार करोड़ 81 लाख की लागत से बनाया जाएगा। मंडकौला से मंडोरी, धतीर से टहरकी,सारोली से किशोरपुर-महेशपुर रोड, घेन्घोला-कलवाका रोड को चार करोड़ 84 लाख की लागत से बनाया जाएगा। इसी के साथ मंडकौला-हथीन रोड की चौड़ाई बढाई जाएगी और जीर्णोद्धार भी किया जाएगा। जिस पर सात करोड़ 78 लाख खर्च होंगे।