हरियाणा के इस Toll Plaza को किया जाएगा शिफ्ट, बूथलेस बनेगा नया टोल; प्रक्रिया शुरु
आपको बता दें कि गुरुग्राम और मानेसर के बीच सफर करने वाले उन लाखों वाहन चालकों को अब इस टोल प्लाजा पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से बेहद परेशान रहते हैं।
जल्द ही अप्रूवल मिलने की संभावना
NHAI अधिकारियों की माने तो अलगे सप्ताह को इसके बजट का अप्रूवल मिल जाएगा जिसके बाद जमीनी स्तर पर जुलाई के पहले सप्ताह में ही पंचगांव में नया टोल प्लाजा बनाने का काम भी शुरु कर दिया जाएगा। खेड़की दौला टोल प्लाजा हटने के बाद लाखों को राहत मिलेगी तो वहीं इलाके में जाम की वजह से होने वाला प्रदूषण भी कम हो जाएगा।
नए टोल पर 20 करोड़ आएगी लागत
पंचगांव में बनाया जाने वाला टोल प्लाजा लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। इसका एस्टीमेट बनाकर NHAI मुख्यालय में भेज दिया गया है जिसका अप्रूवल आते ही जमीनी स्तर पर काम शुरु कर दिया जाएगा। Toll Tax News
बूथलेस होगा नया टोल
मानेसर के पास पंचगांव में बनने वाला नया टोल प्लाजा बूथलेस होगा यानि कि इस टोल प्लाजा पर किसी गाड़ी को रुकने की जरुरत नहीं होगी। बिना रुके ही गाड़ियों के फास्टैग रीड कर लिए जाएंगे और नियमानुसार टोल वसूल लिया जाएगा। जिसके FasTag में बैलेंस नहीं होगा उसको भी रुकने की जरुरत नहीं होगी ऐसे लोगों को जुर्माने समेत नोटिस जाएगा।
14 लेन का बनेगा टोल प्लाजा
पंचगांव में बनने वाले टोल प्लाजा से के लिए NHAI के पास मात्र 28 एकड़ जमीन है इसीलिए यहां पर बनाया जाने वाला टोल प्लाजा मात्र 14 लेन का होगा जिसमें दोनों तरफ 7-7 लेन होंगी। इनमें से एक लेन टोल दायरे से बाहर वालों के लिए होगी।