Haryana: हरियाणा में ये बड़ी भर्ती हुई रद्द, सरकार ने वापस लिया 5600 पदों का विज्ञापन
Jun 16, 2025, 13:38 IST
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के लाखों युवाओं के लिए हरियाणा पुलिस भर्ती 2024 से जुड़ी एक बड़ी अपडेट है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 16 अगस्त 2024 को प्रकाशित किए गए 5600 पुलिस सिपाही पदों के विज्ञापन को सरकार ने वापस लेने की मंजूरी दे दी है। सरकार ने लिया वापस मिली जानकारी के अनुसार, अब ये पद नए CET के बाद भरे जाएंगे। हरियाणा पुलिस में 5600 पदों का विज्ञापन वापस लिया गया। अब यह भर्ती नई CET के बाद होगी। हरियाणा सरकार ने HSSC को पुलिस भर्ती के 5600 पद निकालने की मंजूरी दे दी है। Haryana News CET के बाद होगी भर्ती जानकारी के मुताबिक, आयोग ने यह अधिसूचना 16 अगस्त 2024 को जारी की थी। इन पदों के लिए CET उत्तीर्ण युवा अभ्यर्थियों को नए विज्ञापन में शामिल पदों की भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। पूर्व में लिखित परीक्षा में केवल चार गुना अभ्यर्थियों के चयन का प्रावधान था, लेकिन अब नई CET के बाद पुलिस कांस्टेबल भर्ती में भी 10 गुना अभ्यर्थियों के चयन का प्रावधान होगा। Haryana News मिली जानकारी के अनुसार, ऐसे में अधिक आवेदक PMT और PST में भाग ले सकेंगे। लिखित परीक्षा के लिए 10 गुना अभ्यर्थी उपलब्ध होंगे। Haryana News हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप सी के लिए CET आयोजित करने की तैयारी कर रहा है, इसलिए सरकार ने इस पद को वापस लेने का फैसला किया है।