{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana Weather: सावधान ! अगले 3 घंटों में हरियाणा के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

 
Haryana Weather: हरियाणा में मौसम का मिजाज बदल गया है। हाल ही में मौसम विभाग ने कई जिलों में अगले 3 घंटों में बारिश होने का अनुमान जताया है। आइए जानते है मौसम विभाग की ताजा अपडेट के बारें में... कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार हकृवि -भारत मौसम विज्ञान विभाग : अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान : 23.06.2025 @ सांय 5.00 बजे जारी..अगले तीन घंटों में ब्लॉक फिरोजपुर झिरका, पुनहाना, हथीन , नूंह, तावडू, सोहना, गुरुग्राम, नांगल चौधरी, नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, बावल, रेवाड़ी, पटौदी, कोसली, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, पलवल, झज्जर, मातनहेल, बहादुरगढ़, लोहारू, चरखी दादरी व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरजचमक व हवाओं के हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक क्षेत्रों में मध्यम बारिश की भी संभावना है।