Dwarka Expressway: गुरुग्राम से दिल्ली जाना होगा आसान, अगले महीने खुलेगा द्वारका एक्सप्रेसवे का यह कनेक्टिंग रोड
जानकारी के मुताबिक, करीब 1000 करोड़ रुपये की लागत से NH-352 डब्ल्यूए को तैयार किया जा रहा है। यह हाईवे Dwarka Expressway पर सेक्टर-84 के पास से शुरू होता है, जो वजीरपुर, गुरुग्राम-पटौदी रोड जाता है और फिर पटौदी से होता हुआ रेवाड़ी की ओर जाता है। इस हाईवे के ऊपर 25 फ्लाईओवर और अंडरपास तैयार करने का काम जारी है। मौजूदा समय में गुरुग्राम से रेवाड़ी तक की दूरी को तय करने में करीब डेढ़ से पौने दो घंटे तक का समय लगता है।
वजीरपुर गांव तक है करीब 6 किलोमीटर
खबरों की मानें, तो द्वारका एक्सप्रेसवे से लेकर वजीरपुर गांव तक करीब 6 किलोमीटर का हिस्सा है। इसमें अभी दो फ्लाईओवर को नहीं खोला जाएगा। वहीं गढ़ी हरसरू फ्लाईओवर के ऊपर से हाईटेंशन की लाइन निकलती है। जिसे शिफ्ट करने की भी तैयारी की जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के ऊपर से बिजली की तीन लाइन जा रही थीं। इनमें से दो को शिफ्ट किया जा चुका है। 400 KVA की एक लाइन शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है। HSVP की ओर से इस हिस्से में निर्मित पुराने बरसाती नाले को तोड़ा जा रहा है।
इस बरसाती नाले की वजह से सर्विस रोड का काम भीअटका हुआ था। NHAI के आग्रह पर जब HSVP ने इस बरसाती नाले को नहीं तोड़ा तो शहरी विकास के प्रधान सलाहकार DS ढेसी और GMDA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा के समक्ष मामले को रखना पड़ा। इसके बाद इस बरसाती नाले को तोड़ने का काम शुरू हुआ।
फर्रुखनगर से दिल्ली जाना आसान होगा
खबरों की मानें, तो अगले महीने में नेशनल हाईवे के इस हिस्से के खुलने के बाद फर्रुखनगर से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट तक जाना आसान हो जाएगा। फर्रुखनगर के लोग गांव वजीरपुर से नए हाईवे पर चढ़ जाएंगे। जिससे आईजीआई एयरपोर्ट तक पहुंचने में करीब 20 से 25 मिनट लगेंगे। वर्तमान समय में फर्रुखनगर से अगर किसी को दिल्ली के एयरपोर्ट की ओर जाना होता है तो उसे करीब एक घंटे का समय लगता है। इसके लिए लोगों को बदहाल अवस्था में पहुंच चुकी गुरुग्राम-पटौदी रोड तक लोगों को आना पड़ता है। यहां से द्वारका एक्सप्रेसवे से दिल्ली-जयपुर हाईवे से होते हुए दिल्ली की ओर जाना पड़ता है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।