Tennis Player Radhika Murder Case: टेनिस प्लेयर राधिका की नहीं थी कोई एकेडमी, पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा
Tennis Player Radhika Murder Case: हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव (Radhika Yadav) के मर्डर में पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों की मानें, तो राधिका यादव के पास अपनी कोई टेनिस की एकेडमी नहीं थी। वह सिर्फ टेनिस कोर्ट किराए पर लेकर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दिया करती थी।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की मानें, तो गुरुग्राम पुलिस के एक जांच अधिकारी ने इस बात की पुष्टी की है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी राधिका अलग-अलग जगहों पर ट्रेनिंग कोर्ट्स लेकर युवाओं को ट्रेनिंग देती थी। हालांकि, इससे पहले कुछ खबरों में दावा किया जा रहा था कि राधिका के पिता दीपक यादव ने करीब सवा करोड़ रुपए खर्च कर अपनी बेटी को टेनिस एकेडमी खुलवाई थी।पुलिस का कहना है कि पिता दीपक यादव अपनी बेटी राधिका को ऐसा करने से रोकता था। पिता के मना करने के बावजूद भी राधिका नहीं मानी और उसने ट्रेनिंग कोर्ट किराए पर लेकर अपना काम जारी रखा था। बाप और बेटी के बीच असली विवाद की वजह ये ही बताई जा रही है। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शनिवार को आरोपी पिता का पुलिस रिमांड खत्म हो गया है और उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है।
खबरों की मानें, तो कोर्ट में मौजूद परिजनों से दीपक ने कहा कि उसने एक कन्या को मारकर पाप हो गया है। इसकी जानकारी सोसाइटी के अध्यक्ष ने दी है। खबरों की मानें, तो दीपक यादव के भाई विजय यादव ने कहा कि जब वे थाने में गए थे तो छोटे भाई ने पुलिस से कहा कि उसके बयान और एफआईआर इस तरह से लिखो कि मुझे फांसी की सजा हो....।