{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में टेनिस प्लेयर की हत्या, पिता ने बताया क्यों ली अपनी बेटी की जान!

 

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार दोपहर एक बिल्डर बाप ने अपनी टेनिस खिलाड़ी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त बाप और बेटी घर में अकेले थे। बिल्डर की बेटी किचन में खाना बना रही थी, उसी वक्त बाप ने उसे लाइसेंसी रिवॉल्वर से 3 गोलियां मार दीं। इससे उसकी मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक़, खिलाड़ी के पहचान राधिका (25) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पड़ोसियों ने जब फायरिंग की आवाज सुनी तो दौड़कर मौके पर पहुंचे। राधिका की लाश किचन में खून से लथपथ पड़ी हुई थी और उसका बाप भी पास में बैठा हुआ था। इसके बाद तुरंत राधिका को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। 

पुलिस ने आरोपी पिता को किया अरेस्ट

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी पिता दीपक को अरेस्ट कर लिया है और लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद कर ली है। फिलहाल, पुलिस ने चाचा की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

 

पुलिस जांच में सामने आई ये वजह

पुलिस की शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि राधिका अपनी टेनिस एकेडमी चलाती थी। जिससे उसकी बढ़िया कमाई हो रही थी। उसके पिता को लोग ताने देते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई खा रहा है। गुरुवार को इसी बात से परेशान बाप ने उसे टेनिस एकेडमी बंद करने को कहा था। मगर, राधिका नहीं मानी तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। जिसके बाद पिता ने गुस्से में आकर उसे गोलियां मार दीं। जिससे उसकी मौत हो गई ।

 

आरोपी पिता ने जुर्म किया कबूल

यह पूरा मामला सेक्टर थाना 57 का है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि राधिका के पिता दीपक बिल्डर है। वह फ्लैट बनाकर किराए पर देते है। पूछताछ में दीपक ने बताया कि उनकी बेटी राधिका बड़ी खिलाड़ी थी। वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कई पदक जीत चुकी थी। इस बात पर पूरे परिवार को गर्व था और वह भी अपनी बेटी राधिका पर गर्व करता था। राधिका ने  कुछ महीने पहले एकेडमी खोली थी। जिसकी वजह से लोग उसे ताने मार रहे थे कि बेटी की कमाई खा रहा है। इस बात से वह परेशान था। उसने राधिका से इस बारे में कई बार बात की, लेकिन, वो नहीं मानी। गुस्से आकर पिता ने गोली मार दी।