{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Special Train: हरियाणा से खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन 

 
Special Train:देव उठनी एकादशी के अवसर पर खाटू श्याम धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तरी रेलवे ने विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को खाटू श्याम के दर्शन के लिए अतिरिक्त सुविधा मिलेगी।

रोहतक में दो मिनट का ठहराव

रेलवे प्रशासन ने बताया कि विशेष ट्रेनों का ठहराव रोहतक स्टेशन पर दो मिनट के लिए किया जाएगा, जिससे स्थानीय श्रद्धालुओं को भी यात्रा में सुविधा मिल सके।

कैथल–फुलेरा–कैथल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन

रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 09711/09712 (कैथल–फुलेरा–कैथल अनारक्षित स्पेशल) का संचालन 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक कैथल से और 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक फुलेरा से किया जाएगा। इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें 16 जनरल कोच और 2 लगेज ब्रेक वैन शामिल हैं। यह ट्रेन जींद, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, नारनौल, रिंगस और फुलेरा स्टेशनों पर ठहरेगी।

फुलेरा–सराय रोहिल्ला–फुलेरा स्पेशल भी चलेगी

इसके अलावा, ट्रेन संख्या 09713/09714 (फुलेरा–सराय रोहिल्ला–फुलेरा स्पेशल) का संचालन भी 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा। यह ट्रेन रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहरेगी।