{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हरियाणा के इस जिले में महिलाओं के चलेगी स्पेशल बस, विज ने विभाग को दिए आदेश

 
Haryana : हरियाणा रोडवेज में सफर करने वाली महिला यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। प्रदेश के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अंबाला से मुलाना तक महिलाओं के लिए स्पेशल बस चलाई जाए ताकि महिलाओं को बस में सफर करने में आसानी हो। मीडिया से बात करते हुए परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला से बहुत सारे लोग मुलाना यूनिवर्सिटी में या उसके आसपास की इंडस्ट्रीज में जाते है।

विज के फैसले से महिलाएं खुश

विज ने कहा कि उनमें महिलाओं की संख्या भी बहुत ज्यादा है इसलिए मांग हो रही थी कि महिलाओं के लिए एक्सक्लूसिव बस सेवा शुरू की जाए तो वो मैने आदेश देकर शुरू करवा दी है। परिवहन मंत्री अनिल विज के इस फैसले से महिलाएं ही नहीं बल्कि उनके परिवार वाले भी काफी खुश नजर आ रहे है और उसके लिए परिवहन मंत्री अनिल विज का दिल से धन्यवाद भी कर रहे हैं ! आपको बता दें कि जैसे ही परिवहन मंत्री अनिल विज ने महिलाओं के लिए अंबाला से मुलाना के लिए एक्सक्लूसिव बस सेवा शुरू करने के आदेश दिए वैसे ही महिलाओं और युवतियों में खुशी की लहर दौड़ गई। खुशी हो भी क्यों न क्योंकि अब उनके लिए बस में सफर करना आसान हो जाएगा और उनको भीड़ में धक्के भी नहीं खाने पढ़ेंगे।