{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग इन मरीजों को लेगा गोद, इलाज के लिए मिलेंगी सभी सुविधाएं

 
Haryana : हरियाणा के सोनीपत स्वास्थ्य विभाग ने टीबी रोगियों के लिए एक नई खास पहल शुरू की है। अब प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे TB मरीजों को भी स्वास्थ्य विभाग गोद लेगा और उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं व सहायता उपलब्ध कराएगा। इसके लिए विभाग ने एक एजेंसी के साथ समझौता किया है, ताकि टीबी मरीजों तक बेहतर पोषण, इलाज और परामर्श की सुविधाएं आसानी से पहुंचाई जा सकें।

देश को TB मुक्त बनाने का लक्ष्य

सरकार द्वारा साल 2025 तक देश को TB मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी दिशा में स्वास्थ्य विभाग लगातार गतिविधियां कर रहा है। अधिकारियों के अनुसार अब तक टीबी मरीजों की देखरेख मुख्य रूप से सरकारी अस्पतालों में ही होती थी, लेकिन बड़ी संख्या में मरीज निजी अस्पतालों में इलाज कराते हैं, जो विभाग के रिकॉर्ड से बाहर रह जाते हैं।

TB मरीज को मिलता है भत्ता

जानकारी के अनुसार अब सभी प्राइवेट अस्पतालों से समन्वय कर ऐसे मरीजों की जानकारी ली जाएगी और उन्हें विभाग के पोषण एवं आर्थिक सहायता कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार की निक्षय पोषण योजना के तहत जिले के प्रत्येक टीबी मरीज को इलाज के दौरान प्रतिमाह 1000 रुपये का भत्ता दिया जा रहा है। साथ ही उन्हें नियमित रूप से पौष्टिक किट भी दी जा रही हैं, जिनमें दलिया, मूंगफली, चना, गुड़, दूध पाउडर जैसी पोषक सामग्री शामिल होती है। यह कदम मरीजों को इलाज के दौरान पोषण और ऊर्जा देने में सहायक साबित हो रहा है।