{"vars":{"id": "128336:4984"}}

हरियाणा के इस जिले में बनेगा Slip Road, द्वारका एक्सप्रेसवे से होगी सीधी कनेक्टिविटी

ड्राइवरों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए GMDA ने सड़क पर करीब 200 मीटर पहले से एक नई स्लिप रोड बनाने की योजना बनाई है। दो लेन की इस स्लिप रोड को बनाने का काम शुरु हो चुका है।
 
Slip Road : केंद्र सरकार द्वारा लोगों को बेहतर यतायात सुविधा देने के लिए लगातार एक्सप्रेसवे, हाईवे और सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसी बीच गुरुग्राम में GMDA द्वारा 200 मीटर लंबा स्लिप रोड बनाने का फैसला लिया गया है। यह स्लिप रोड शहर के सेक्टर 75-75A के मेन रोड से सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) तक बनेगा। इससे यात्रियों को द्वारका एक्सप्रेसवे की तरफ जाते समय ट्रैफिक की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

रोजाना गुजरते है हजारों वाहन 

GMDA के मुताबिक संभावना जताई गई है कि इस रोड को अगले सप्ताह तक बनाकर तैयार कर लिया जाएगा। खेड़की दौला टोल बचाने के लिए हर रोज हजारों की संख्या में गाड़ियां सेक्टर-76-77 और सेक्टर-75-75ए के मेन रोड से SPR होते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे या दिल्ली-जयपुर हाइवे की तरफ जाते हैं। मेन रोड से SPR को कनेक्ट करने के लिए एक स्लिप रोड है, जिसकी लंबाई 30 मीटर थी।

200 मीटर लंबी स्लिप रोड को बनाने का काम शुरु 

ड्राइवरों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए GMDA ने सड़क पर करीब 200 मीटर पहले से एक नई स्लिप रोड बनाने की योजना बनाई है। दो लेन की इस स्लिप रोड को बनाने का काम शुरु हो चुका है। GMDA के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ का कहना है कि, सेक्टर-75-75ए की मुख्य सड़क को एसपीआर से कनेक्ट करने के लिए करीब 200 मीटर लंबी स्लिप रोड को बनाने का काम शुरु कर दिया गया है। आने वाले दिनों में स्लिप रोड को बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बन जाने से ड्राइवरों को फायदा होगा।