{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Sheetal Murder: हरियाणवी मॉडल शीतल हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा, बॉयफ्रेंड सुनील को चुभ गई थी सिम्मी की ये बात

 
Sheetal Murder: हरियाणा के सोनीपत में हरियाणवीं मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की उसके प्रेमी सुनील ने गला काटकर हत्या कर दी। आरोपी ने शीतल को आठ बार चाकू मारे थे और उसने इसकी प्लानिंग पहले से ही की हुई थी। हालांकि, शीतल को इसकी बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि उसका पूर्व प्रेमी उसकी हत्या कर देगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि शीतल की पहली शादी करीब तीन साल पहले टूट गई थी। उसके होटल में वो काम करने के लिए आती थी। इसी बीच दोनों की बातचीत होने शुरू हो गई और उसके बाद शीतल के साथ उसका अफेयर हो गया।

शीतल ने बात करना बंद कर दिया था

खबरों की मानें, तो सुनील ने कहा कि शीतल नहीं जानती थी कि वह पहले से शादीशुदा है। जब उसे इस बात का पता चला तो वो अचानक बदल गई और उसने उससे बात करनी बंद कर दी। सुनील ने कहा कि उसने शीतल से कई बार मिलने की कोशिश की। मगर मगर वो न तो उसका फोन उठाती थी और न ही उससे कभी मिलती थी। इस बीच शीतल ने विशाल नाम के एक दूसरे लड़के से सगाई कर ली और उसके नाम का टैटू भी अपने हाथ पर बनवा लिया। इस बात को आरोपी सुनील बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने उसे मार डाला।

शीतल ने बहन को किया था आखिरी बार फोन

वहीं शीतल की बहन नेहा ने भी सुनील पर हत्या का शक जताया था। अपनी शिकायत में शीतल की बहन नेहा ने बताया था कि उसकी बहन शीतल 14 जून को अहर गांव में शूटिंग के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी है। उसने वीडियो कॉल पर बताया था कि सुनील उसके साथ मारपीट कर रहा है और इसके बाद उसका फोन बंद हो गया था।