{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News : हरियाणा के इन इलाकों में धारा-163 लागू, जानें क्या खुला रहेगा क्या बंद

CET परीक्षा के लिए करीब 13 लाख 48 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन करवाया है। ऐसे में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं।
 
Haryana News : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप-सी के पदों को भरने के लिए प्रदेशभर में 26 व 27 जुलाई को CET परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए करीब 13 लाख 48 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन करवाया है। ऐसे में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। हरियाणा पुलिस ने 26 व 27 जुलाई को होने वाली परीक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध कर लिए हैं।

परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा 163 रहेगी लागू

DGP शत्रुजीत कपूर ने परीक्षा को शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सभी पुलिस आयुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक करके दिशा-निर्देश दिए हैं। परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा 163 BNSS लागू रहेगी। 

पर्याप्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करने के लिए कहा 

सभी जिला पुलिस प्रमुख संबंधित उपायुक्तों के साथ परीक्षा से एक दिन पहले भी परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे तथा परीक्षा के दिन स्वयं पेट्रोलिंग पर निकलेंगे। जिले के अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि भर्ती परीक्षा निष्पक्ष व बिना किसी गड़बड़ी के संपन्न हो। साथ ही, जिला उपायुक्तों को परीक्षा के लिए पर्याप्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करने के लिए कहा है। निर्देशों में कहा है कि काफी परीक्षार्थी रेल व बस के माध्यम से परीक्षा से एक दिन पहले सांय को संबंधित स्टेशन पर पहुंचना शुरू हो जाते हैं तथा वहां से ऑटों व टैक्सी के माध्यम से परीक्षा केन्द्र के नजदीक होटल व धर्मशालाओं के लिए जाते हैं। 

भीड़ के कारण होने वाली अव्यवस्था से बचने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक ड्यूटी लगाने के लिए कहा है। जिला पुलिस द्वारा भर्ती परीक्षा के एक दिन पहले सांय से शहर में नाके लगाकर बाहर से आने वाली सभी संदिग्ध गाड़ियों को चैक करने के लिए निर्देशित किया है। यह कार्य परीक्षा समाप्त होने तक जारी रखा जाएगा।

इन चीजों पर रहेगी पाबंदी

परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर के दायरे में वाहनों को पार्किंग की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के दिन केंद्रों के आसपास मौजूद फोटोस्टेट प प्रिंटिंग की दुकानों को बंद करवाने के लिए कहा है। परीक्षा के दौरान जिला पुलिस द्वारा लोकल वायरलेस नेटवर्क पर ही सूचना का आदान-प्रदान किया जाएगा। DGP शत्रुजीत कपूर ने प्रदेशवासियों, अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे पुलिस के साथ सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल 112 या स्थानीय पुलिस को दें।